प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में पंचम आईसीटी कार्यशाला का हुआ आयोजन
बीएसए बरेली, संजय सिंह ने किया उदघाटन
डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई आईसीटी कार्यशाला
बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए बरेली संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में ‘निपुण भारत मिशन में आईसीटी का योगदान’ विषयक पंचम आईसीटी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। बीएसए बरेली श्री संजय सिंह ने फीता काटकर कार्यशाला का शुभारंभ किया व बच्चों एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार विजेता विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से पांच वर्ष पूर्व आरंभ हुई आईसीटी वर्कशॉप हर साल आयोजित की जाती है इसमें विद्यालय के विद्यार्थी, पूर्व विद्यार्थी व ग्रामजन बड़े उत्साह से प्रतिभाग करते हैं। पंचम आईसीटी कार्यशाला की थीम निपुण भारत मिशन में आईसीटी का योगदान रही। बीएसए संजय सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बड़े धैर्य के साथ सुना, उनसे प्रश्न किए, उनको मार्गदर्शन दिया और मुक्त कंठ से बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ के प्रयासों की प्रशंसा की। खुशबू ने हार्ड डिस्क के प्रयोग के विषय में विस्तृत जानकारी दी, निपुण भारत मिशन में आईसीटी किस प्रकार उपयोगी है इसपर प्रकाश डाला। वंश राजपूत ने वीआर बॉक्स के शैक्षिक उपयोग और थ्री सिक्सटी विडियोज, पूनम ने पेनड्राइव, अर्विल, प्रज्ञन्य शर्मा ने ईमेल आईडी बनाने की विधि, वैष्णवी शर्मा ने विद्यालय की वेबसाइट और टैबलेट, अंशु ने पीपीटी, अभिमान ने प्रोजेक्टर, बृजकिशोर व सत्य प्रकाश ने स्मार्ट टीवी, शौर्य प्रताप ने विद्यालय के यू ट्यूब चैनल, अंजू ने स्कैनर, फोटो कॉपीयर और प्रिंटर के विषय में बताया। एडॉप्टर, माइक्रोफोन पर दीक्षा और अपराजिता, पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर पर आदेश और आशीष ने अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के फेसबुक अकाउंट, माउस और की-बोर्ड पर वंश राज उपाध्याय ने, स्मार्ट फोन के शैक्षिक उपयोग पर अमित शर्मा ने सुंदर प्रस्तुति दी। क्यूआर कोड लाइब्रेरी पर अनन्या ने, शॉर्ट कट की पर वैष्णवी शर्मा ने, गूगल गो ऐप पर सुरभि तथा वीजीए केबल, गूगल लेंस पर विवेक ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के अलावा डीसी निर्माण अरविंद पाल और बीएसए ऑफिस से जगदीश व ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।