बरेली। आला हजरत परिवार की बहू रही निदा खान ने समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं पर हमेशा तीन तलाक की तलवार लटकी रहती है। समान नागरिक संहिता से उनका भविष्य सुरक्षित होगा। आपको बता दें कि निदा खान तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ चुकी है। निदा खान ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को हमेशा डर सताता रहता है। पहली पत्नी होते हुए भी शौहर दूसरी पत्नी लाकर पहली पत्नी के अधिकार छीन लेता है। पहली पत्नी को घर से निकाल दिया जाता है और उसके बच्चों के सिर से छत छीन ली जाती है। खुद का जिक्र करते हुए निदा खान ने कहा कि मेरे पति शीरान रजा खान ने भी इसी तरह मेरे सारे अधिकार छीनकर दूसरी पत्नी सहीना को दे दिए। पति के होते हुए भी मुस्लिम महिलाएं बेघर होकर मजबूरी में विधवा जैसा जीवन बिताने को मजबूर होती है। निदा खान ने कहा कि देश की सभी मुस्लिम महिलाएं इसके पक्ष मे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह आपने तीन तलाक पर कानून लाकर हमे सुरक्षित किया है। उसी तरह से इस कानून को लागू कर मुस्लिम महिलाओं का भविष्य सुरक्षित करें।।
बरेली से कपिल यादव