बरेली। शाहदाना मे बीते मंगलवार की रात निदा खान पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। वह बैग मे चाकू लेकर उनके घर मे घुस गया और धमकाने लगा। विरोध करने पर चाकू निदा खान को मारने दौड़ा। घरवालों ने दौड़ाया तो भाग निकला। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। निदा खान ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर हमलावर को गिरफ्तार करने व सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। शिकायती पत्र मे शाहदाना की निदा खान ने बताया कि वह बीते सोमवार को लखनऊ गई थीं। अगले दिन मंगलवारको वह वापस आगई। रात करीब नौ बजे काले कपड़े पहने और कंधे पर बैग लटकाएएक युवक जबरन उनके घर मे घुस गया और जीना चढ़कर ऊपर चला गया। वह निदा के बारे मे पूछताछ करने लगा। जब निदा और वहां मौजूद लोगों ने उसका विरोध किया तो वह भड़क गया। अचानक उसने बैग से चाकू निकाल लिया और निदा को मारने दौडा। निदा के भाई और घरवालों ने किसी तरह उसे रोका। यह देख हमलावर वहां से भाग निकला। निदा खान का कहना है कि घटना के बाद से उनका परिवार दहशत मे है। वही निदा खान ने बताया कि उसका निकाह आला हजरत खानदान के शीरान रजा खां के साथ हुआ था। आरोप था कि शादी के बाद ससुराल के लोगों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया था। उसने ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद ससुरालियों ने मौलाना तौकीर रजा खां के साथ मिलकर इस्लाम से खारिज करने का फतवा दिया था। इसके बाद कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना और 10 हजार रुपये महीना देने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही ससुरालियों ने मौलाना तौकीर रजा के साथ मिलकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। बरेली बवाल के बाद भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।।
बरेली से कपिल यादव
