हरिद्वार- स्पर्श गंगा के राष्ट्रीय संयोजक शिखर पालीवाल अपने वालंटियर्स सहित भारत सरकार में राष्ट्रीय राजमार्ग, पोत परिवहन एवं गंगा मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले व गंगोत्री धाम का पवित्र गंगाजल एवं गंगा जी की प्रतिमा भेंट की ।
उन्होंने अपनी टीम द्वारा की जा रही सभी गंगा स्वच्छता की गतिविधियों व निरंतर चल रहे स्वच्छता अभियान एवं जन जागरूकता कार्यक्रम से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया ।
शिखर पालीवाल ने बताया की उन्होंने गंगा स्वच्छता व जन जागरूकता में किया जा रहा है सभी कार्यों की रिपोर्ट गडकरी जी के समक्ष रखी व गडकरी जी ने सभी कार्यों को गौर से देखा व नमामि गंगे की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
शिखर ने बताया कि गडकरी जी सभी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे गंगा स्वच्छता में सहयोग से प्रभावित हैं और मानते हैं कि केंद्र पूरी तत्परता के साथ गंगा की स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है और सभी नालों को शीघ्र अति शीघ्र टेप करने की सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है पर जब तक आमजन गंगा की शुचिता के लिए जागरुक नहीं होगा तब तक गंगा को पूर्ण तरह निर्मल करना मुश्किल होगा ।
गडकरी जी ने सभी समाज सेवी संस्थाओं स्कूल-कॉलेजों वह सभी गंगा प्रेमियों से गंगा स्वच्छता के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने की अपील की ।गडकरी जी से मिलने वालों में भूपेंद्र करण हिमांशु वेणु त्यागी अभिनव चौहान तन्मय शर्मा आदि थे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद