निजी विद्यालयों के प्रधान को दिया गया प्रशिक्षण

बिथान/ समस्तीपुर- प्रखंड मुख्यालय के BRC. भवन बिथान में प्रखंडाधिन हाई स्कूल , कस्तूरवा बालिका आवासीय बालिका विद्यालय , मदरसा विद्यालय तथा निजी संस्था (प्राईवेट विद्यालय ) के प्रधान एवं सहायाक शिक्षक को डॉक्टर एम एम खांन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , RBSK, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान के द्वारा सावधानी पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया ।जिसमे खसरा व रूबेला से बचाव के उपाय बताए गए । बी आर पी रामशंकर यादव ने कहा कि अपने अपने विद्यालय से ससमय छात्र, छात्रा का सूची BRC बिथान में कर दें ।
उपस्थित जवाहर कुमार सिंह फर्मासिस्ट, A.N.M. रिंकू कुमारी , बी आर पी गुणानंद प्रसाद, बैजनाथ कुमार, साधन सेवी दिलीप कुमार, लेखापाल विकाश कुमार,कामेश्वर यादव, पूनम कुमारी, मंचन कुमार, गजेंद्र कुमार महतो, चंरशेखर महतो, महताब आलम, शम्भू कुमार रोहित कुमार, इत्यादि मौजूद थे ।

रिपोर्ट :- मुकेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *