सम्भल/चन्दौसी- लायंस कालोनी स्थित निजी नर्सिंग होम में रवि कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी खुर्जा गेट अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीढा होने पर निजी नर्सिंग होम भर्ती करने लेकर गया था। भर्ती करते समय 5हज़ार रुपए भी दिए थे। लेकिन रात्रि 11 बजे पति ने नर्सिंग होम पर बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए लापरवाही का विरोध किया तो उसकी गर्भवती पत्नी को बाहर निकल दिया मजबूरन रात में गर्भवती पत्नी को लेकर भटकता रहा। ओर फिर सरकारी अस्पताल लेकर पहुँचा सरकारी अस्पताल में महिला ने शिशु को जन्म दिया। आरोप है कि महिला चिकित्सक व उसके पति चिकित्सक ने मार पीट कर शस्त्र दिखा जान से मारने की धमकी दी जिस की तहरीर चन्दौसी कोतवाली में दी गयी पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए डॉ मोनिका,डॉ शरद, अमित व अन्य पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है
सम्भल से सय्यद दानिश अली