निजीकरण के विरोध में नरमू का विरोध सप्ताह शुरू

बरेली। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर मनाए जा रहे विरोध सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को एन ई रेलवे मज़दूर यूनियन के मंडल कार्यालय इज़्ज़तनगर पर एक बैठक बुलाई गई। जिसमें तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष बंसन्त चतुर्वेदी ने उपस्थित सभी साथियों का एवं कर्मचारियों का आह्वान किया कि अब चूंकि और अपनी शिथिलता न छोड़ी तो आने वाले समय में बड़े दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे और उन्होंने कहा कि पूरी ताकत के साथ में सरकार की इस निजीकरण व निगमीकरण की नीति का डटकर मुकाबला करना है और किसी भी हालत में रेलवे को पूँजीपतियों के हाथों में नहीं जाने देना है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 7.30 बजे पी.डब्लू आई. ऑफिस डंडा फाटक, 08.00 बजे आई.ओ.डब्लू एवं सिग्नल ऑफिस,10.00 बजे डीजल शेड कैंटीन इज़्ज़तनगर व शाम 5.00 बजे वर्कशॉप गेट इज़्ज़तनगर पर निजीकरण के विरोध में सभा का आयोजन किया जाएगा।आज की सभा में मंडल मंत्री कामरान अहमद, सोमनाथ बनर्जी, रईस अहमद, नूतन प्रकाश, रोहित सिंह, आराम सिंह, ताजुद्दीन खां, आर के पांडेय, पी.के दुबे, बृजभूषण, नारायणी देवी, मोहम्मद यूनुस, राहुल सक्सेना, कृष्ण स्वरूप द्विवेदी, कुलदीप कुमार व मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *