निजीकरण के विरोध में नरमू का 14 से जन आंदोलन

बरेली। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के निर्देश पर निजीकरण के विरुद्ध जन आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि 14 से 19 सितंबर 2020 तक आयोजित होने वाले विरोध सप्ताह मे सभी शाखाओं के डेलीगेट, युवा, महिला एवं कार्य समिति सदस्यों को शामिल किया जाएगा। जनसंपर्क सप्ताह के संबंध मे संयोजक व मंडल और केंद्र में समन्वय बनाए रखें। संयोजक बसंत चतुर्वेदी इज़्जतनगर मंडल, अनिल कुमार द्विवेदी एवं धर्मसिंह मीणा फतेहगढ़ एवं कन्नौज शाखा सुरेंद्र सिंह मलिक, पीलीभीत व कासगंज मथुरा छावनी शाखा के सी.डी. अवस्थी, मुख्यालय शाखा कामरान अहमद एवं मिहिर भट्टाचार्य लोको रनिंग एवं ओडीबीसी शाखा, रईस अहमद डीजल शेड शाखा, नूतन प्रकाश भोजीपुरा शाखा, रिया सिंह एवं रोहित सिंह डीआरएम बिल्डिंग शाखा, हरीश भारती काठगोदाम शाखा एवं महीप कश्यप काशीपुर शाखा तथा वर्कशाप मंडल से रामकिशोर एवं बीएन सिंह रहे। प्रमुख रूप से सोमनाथ बनर्जी, आराम सिंह, प्रदीप कुमार, आर.के. पांडे, राजन कुमार, अनुराग शुक्ला, मनोज कुमार, अजयेंद्र कुमार सिंह, कुलदीप आर्य, कृष्ण द्विवेदी तथा मोहम्मद यूनुस इत्यादि उपस्थित थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *