बरेली। शनिवार को निगरानी समिति की बैठक मे स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं के दावों की पोल खुल गई। बैठक मे उपस्थित भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल ने स्वयं अपना दर्द बताया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग उनका एक्सरे नही करा पा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कस्बे मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक्स रे मशीन लंबे समय से खराब है। वहां पर मरीजों का एक्सरे नही हो पा रहा है। विधायक ने बैठक मे कहा कि दूसरों की तो बात छोड़ो मेरा ही एक्स-रे फरीदपुर मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नही कराया। इसके बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सीएमओ को डांटते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों ने जब किसी समस्या से अवगत कराया तो उसका निस्तारण अब तक क्यों नहीं कराया गया। डीएम ने कहा कि अगर आप नहीं करा पा रहे हैं तो एडी हेल्थ या डायरेक्टर को अवगत कराएं। साथ ही शासन में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएं लेकिन जनप्रतिनिधियों के बताएं कार्यो को प्रमुखता से कराया जाए। सांसद संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जनपद के विकास कार्यों में जो भी कार्य किए गए हैं और किये जा रहे है। जानकारी जनप्रतिनिधियों को आवश्य उपलब्ध कराई जाए। सांसद तथा विधायकों ने बैठक में अवगत कराया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे बहुत सी सड़के बारिश होने के कारण सड़को में गड्ढा हो गए हैं और कुछ क्षेत्रों मे पुलियां भी खराब हो गयी है। जिलाधिकरी ने पीडब्लूडी सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में सड़कें व पुलियां खराब हो गयी है उन्हे नोट कर सर्वे कर ऐसी सड़कों व पुलियों को शीघ्र ठीक कराने की आवश्यक कार्यवाही की जाये।।
बरेली से कपिल यादव