निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का किया आयोजन: 450 पशुओं का हुआ इलाज

बिहार: (हजीपुर)वैशाली जिले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखण्ड क्षेत्र के पोहियार पंचायत स्थित बघेल भुइया स्थान पर , प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार के देखरेख में एम्बुलेट्री भान के मदद से, निःसुल्क पशु चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 450 पशुओ का ईलाज एवं कृमि नासक दवा खिलाई गई, ये सभी पशु गनियारी, हेतनपुर, बहलोलपुर, जगदीशपुर इत्यादि जगहों से बाढ़ की त्रासदी झेल सुरक्षित स्थान पर अपना डेरा डाले हुए है। इधर किसानो का कहना है , हम लोगो को निजी पशु चिकित्सक ईलाज के नाम पर गला काटने का काम करते है, जिससे हम सभी किसान काफी चिंतित थे । लेकिन इस शिविर के लगने से हम सभी किसान काफ़ी खुश है। क्योंकि सूचना देने के 24 घंटे के अंदर चिकित्सा मुहैया कराया गया । इस मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सक हाजीपुर डॉ संजीव कुमार, भ्रमणशील पशु चिकित्सक सहदेई शशि रंजन के साथ-साथ डॉ सुमन झा, गणेश राय, रवि कुमार, संजीत कुमार, रणधीर राय एवं भैक्सिनेटर सुबिन कुमार मौजूद थे।
रिपोर्ट-अमित कुमार, महनारअनुमंडल- वैशाली (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *