आंवला, बरेली। जनपद के आंवला रामनगर रोड के मऊचंदपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम पुलिया के नीचे नाले मे मिले एक अज्ञात व्यक्ति की पहचान नेपाल निवासी राम अडया प्रसाद राय चौधरी के रूप में हुई है। उनकी पहचान होने के बाद शनिवार को एसडीएम आंवला विदुषी सिंह ने उन्हें सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अफसरों ने बताया कि राम अडया प्रसाद राय चौधरी निवासी नारायणी अञ्जव बारा जिला बुण्गाई (नेपाल) को उनका परिवार 15 दिसंबर को मनौना धाम दर्शन कराने के लिए लाया था। इसी दौरान वे परिवार से बिछड़ गए थे। वह किसी तरह रामनगर की ओर जाते समय उक्त नाले मे गिर गये। मानसिक डिस्टर्व होने का कारण वह नाले मे ही पड़े रहे। शुक्रवार को मऊचंदपुर गांव मे क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद नाले मे चली गई। तो उन्होंने वहां एक व्यक्ति को पड़ा देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लेखपाल राहुल शर्मा ने अपनी टीम के साथ व्यक्ति को नाले से बाहर निकलवाया। साफ-सफाई कर उन्हें सीएचसी मे भर्ती कराया। स्वास्थ्य मे सुधार होने पर लेखपाल ने पूछताछ कर परिवार का संपर्क नंबर लिया और नेपाल मे सूचना दी तो परिवार आंवला पहुंचा। शनिवार को एसडीएम विदुषी सिंह, तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और व्यक्ति को उनके बेटे प्रमोद चौधरी के सुपुर्द किया। एसडीएम आंवला विदुषी सिंह ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नेपाल के व्यक्ति के रूप मे हुई है। उनके बेटे को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव
