बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नाला निर्माण की दीवार गिरने नगर पंचायत के गुणवत्तापरक कार्यो की पोल खुलने लगी है। पांच दिन पहले बने हुए नाले का निर्माण की दीवार गिर गयी। कस्बा के मेन बाजार मे ठेकेदार घटिया सामग्री से बनाए जा रहे नाला की दीवार पांच दिन मे बुधवार को गिर गई। वहीं दूसरी ओर मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता के आदेश के बाद भी नगर मे अलाव नाम पर खानापूरी हो रही है। कड़कड़ाती ठंड में नगर पंचायत कार्यालय की ओर से अपनी मनमर्जी और अपने चहेते को लेकर अलाव लगाएं जा रहे है। आम आदमी परेशान हो रहा है। जानकारी होने पर चेयरमैन इमराना बेगम ने ठेकेदार को ठीक से काम करनें की हिदायत दी है। वही अलाव लगाने वाली टीम को बुलाकर सुबह शाम अलाव लगाने के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार कस्बा के मुख्य बाजार मे नगर पंचायत ठेकेदार द्वारा नाला निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे ठेकेदार पीली ईट और मानक से हटकर घटिया सामग्री लगा रहा है। जिस कारण नाला की दीवार पांच दिन मे ही गिर गई।दुकानदारों ने ठेकेदार से नाला की गुणवत्ता ठीक करने कहा तो आरोप है ठेकेदार उनके साथ अभद्रता करते हुए कहा नाले की दीवार को सैट होने से पहले ही मिट्टी को गिरा दिया गया। जिससे दीवार गिर गई। जानकारी होने पर चेयरमैन इमराना बेगम और ईओ शिवलाल राम ने कार्यवाही की चेतावनी देते हुए ठेकेदार से गुणवत्तापरक कार्य करनें की हिदायत दी है। आपको अवगत करते चले की एक माह पूर्व नगर के सभासद तस्लीम ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा कराए जा रहे कार्यों में हो रहे घोटाले की शिकायत की। जिस पर जांच चल रही है। उधर दूसरी ओर वार्ड नंबर 12 की सभासद सोनतारा ने नगर पंचायत अध्यक्ष की मिली भगत कर अपने चहेते को फायदा पहुंचाने में लेकर निजी जगह पर सीसी रोड डलवा दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव