नाला सफाई मे लापरवाही पर फर्म पर 40 हजार का जुर्माना

बरेली। मानसून करीब होने के बाद भी सफाई का ठेका लेने वाली फर्मों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। मुख्य अभियंता निर्माण विभाग ने नाला सफाई के काम में लापरवाही पर एक फर्म पर 40 हजार का जुर्माना लगाया है। उन्होंने कई जगहों पर नाला सफाई की स्थिति का जायजा लिया और कुछ जगहों पर अतिक्रमण भी हटवाया गया। पिछले सप्ताह सुस्त गति से काम करने के मामले में पिछले पांच फर्मों को नोटिस जारी किया गया था। 15 जून के बाद मानसून आने की संभावना के मद्देनजर शहर के सभी छोटे-बड़े नालों को साफ कराने पर जोर दिया जा रहा है ताकि बरसात में जलभराव की समस्या न हो। 30 प्रमुख बड़े नालों की सफाई के लिए फमों का चयन किया गया है, मगर फर्म नालों की सफाई में लापरवाही बरत रहीं हैं। इसको लेकर हिमगिरी इंटरप्राइजेस फर्म पर मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। 30 मई तक नाला सफाई के लिए समय तय किया गया है और अभी 10 दिन का समय बचा है। ऐसे में इतने कम समय में सफाई हो पाना संभव नहीं लग रहा है। मंगलवार को मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने पटेल चौक से चौपुला तक, बदायूं रोड में शुगर फैक्टरी से बीडीए कालोनी द्वार तक तीन नालों की स्थिति का जायजा लिया, जिसमें तीनों नालों की सफाई में देरी और लापरवाही पाई गई। इसको लेकर कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्य अभियंता के अनुसार चौपुला चौराहे पर नाले और जंक्शन के पास स्थित एक होटल से सुभाषनगर की ओर नाले से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *