नाला खोदाई के दौरान चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मिला हैंड ग्रेनेड बम, मचा हड़कंप

बरेली। नाला खोदाई के दौरान थाना सुभाषनगर की करगैना पुलिस चौकी के पास बम मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना तुरंत एसएससी रोहित सिंह सजवाण को दी गई। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि बम के बारे मे जांच कराई जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इसके साथ ही बुधवार को एक बार फिर पुलिस, एटीएस, एसटीएफ और तमाम खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में आ गई। रविवार की देर शाम जहां गोरखपुर मे मुर्तजा ने पीएसी जवानों पर हमला करके आतंक फैलाने की कोशि‍श की थी। वही बुधवार को बरेली मे हाईवे के किनारे हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया है। नाले की खुदाई के दौरान मिले इस हैंड ग्रेनेड पर सबसे पहले एक मजदूर की नजर पड़ी। उसकी सूचना पर मौके पर जिले के तमाम बड़े अफसर थोड़ी ही देर मे पहुंच गए। बम स्‍क्‍वायड को भी मौके पर बुला लिया गया। बम की सूचना की बात से करगैना के आसपास की कालोनियों मे अफरा-तफरी मची हुई है। लोगों मे यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, बदायूं रोड पर इन दिनों बीडीए नाले की खुदाई करा रहा है। खुदाई भी काफी गहरी कराई जा रही है। खुदाई से निकाली जाने वाली मिट्टी को मजदूर सड़क किनारे ही डाल रहे है उसी में ही यह बम मिला है। यह बम किसी मजदूर को नहीं बल्कि बदायूं रोड पर दुकान चलाने वाले संजीव पटेल को मिला। उन्होंने बताया कि वह जब रोड पार कर रहे थे। उस वक्त यह उनके पैर से टकराया। जब उन्होंने इसे देखा तो बम जैसा लगा। इसके बाद उन्होंने यहां के स्थानीय लोग और पुलिस को सूचित किया। आनन-फानन मे पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस जांच में जुट गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए थोड़ी देर में ही मौके पर जिले के तमाम बड़े अधिकारी पहुंच गए। एहतियातन आसपास के ट्रैफिक को भी रोक दिया गया। पुलिस ने बम स्‍क्‍वायड को भी मौके पर बुला लिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले की जांच का आदेश दिया है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल ने घेराबंदी कर दी है ताकि हैंड ग्रेनेड मिलने की जगह पर कोई न पहुंच पाए। हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना पर पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी जांच में जुट गया है। पता लगाने की कोशिश हो रही है कि आखिर हाईवे के किनारे हैंड ग्रेनेड कैसे पहुंचा। इसके पीछे कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। पुलिस के मुताबिक खुदाई मे मिला हैंड ग्रेनेड निष्क्रिय है जो खिरकी पुणे फैक्ट्री का बना हुआ है।1948 मे बना यह बम निष्क्रिय है। जिसकी जांच करने के लिए मुरादाबाद से बम निरोधक दस्ते को बरेली बुलाया गया है क्योंकि बरेली का बम निरोधक दस्ता लखनऊ गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *