नारों से जागरूकता फैला रहा है चुनाव आयोग

मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा- चुनाव आयोग ने इस बार निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए कमर कस ली है इसके लिए चुनाव आयोग मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है इस अभियान के तहत प्रचार रथों रैलियों तथा सार्वजनिक स्थलों पर नारे एवं स्लोगन लिखकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसके लिए स्कूलों तथा कॉलेज में भी नए मतदाताओं का मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसके साथ ही ईवीएम तथा वी वी पैट का भी प्रदर्शन किया जा रहा है
प्रलोभनों से बचेः-
अवसर चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा शराब रुपए साडियां जैसी सामग्री बांटी जाने की चर्चाएं जोरों पर होती है कई बार ऐसे मामले भी पकडे भी जाते हैं इस बार चुनाव आयोग भी नारों के सहारे ऐसे प्रलोभनों से बचने की सलाह दे रहा हैयमान कर रहा है।
मत देना अपना अधिकार बदले में न लो उपहार:-

(1) लालच देकर वोट जो मांगे भष्टाचार करेगा आगे।जिसनें बांटे दारू सड़ी नोट उनको कभी न देगें अपना वोट

(2) आपके हाथ में है ताकत सही शख्स को दे अपना मत।बहकावे में कभी न आना सोच -समझकर बटन दबाना

(3) वोट की कीमत कभी न लेगें लेकिन वोट जरूर देगें।मत देना अपना अधिकार।बदले में न ले उपहार

(4) आओ करें मतदान की चोट और मिटाएं लोकतंत्र की खोट

(5)नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से

(6) एक वोट से होती हार।वो न हो कोई बेकार

(7) बूढ़े हो या आप जवान सभी करें अपना मतदान। वोट करें बफादारी से।चयन करें समझदारी से।

– विशाल रजक मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *