बरेली। प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति अभियान फेज-5’ के तहत रविवार को महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए पुलिस लाइन से बाइक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी, डीएम अविनाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से गुजरी। रैली में महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा और सीओ सिटी द्वितीय सोनाली मिश्रा ने रैली में भाग लिया। एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति है, जो महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षित, सम्मानित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत है। डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि सोमवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहें है। इसके लिए सभी मंदिरों में तैयारियां की गई है। एडीएम सिटी सौरभदुबे, एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्र, एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान, सीओ आशुतोष शिवम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव