नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शाहजहाँपुर- 20 नवम्बर से शुरू होकर 20 दिसम्बर तक चलने वाले नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान का आयोजन आज शाह क्लब में आयोजित हुआ जिसमें जिलापंचायत अध्यक्ष बीजेपी जिला अध्यक्ष जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा महिलाओं को संम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जी0एफ0 कालेज की काजल यादव द्वारा बालिकाओं की भू्रण हत्या से सम्बन्धित नाट्य प्रस्तुति की गयी। जिस पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सभी ब्लॉक स्तरों पर महिला जागरूकता हेतु 11-11 महिलाओं की टीम बनाकर महिलाओं को जागरूक करने हेतु भेजी गयी महिलाओं ने नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान के अन्तर्गत गाँव-गाँव जाकर महिलाओं को जागरूक किया। उन सभी टीमों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने महिला टीमों को मनोयोग से कार्य करने पर सराहना की ।उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाएॅ स्वावलम्बी बने, और अपना योगदान देश की तरक्की में दें। जब महिलाएॅ आगे आएंगी तो सभी समस्याये समाप्त हो जाएगी महिलाओ को जागरूक करने के लिए 11 – 11 महिलाओ की टीम बनाकर कार्य किया गया है जिसमें हर क्षेत्र की महिलाओ की भागीदारी रही हमारी इस मुहिम में महिला पुलिसकर्मी कालेज की छात्राओं घरेलू महिलाओ महिला अध्यापकों स्वास्थ्य विभाग की महिलाओं व अन्य क्षेत्रों की महिलाओं ने भाग लिया जिन्हें आज उत्कृष्ट कार्य के लिए संम्मानित किया गया है ।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *