बरेली- न्याय पंचायत धन्तिया के. उच्च प्रा. विद्यालय तिलियापुर में आयोजन किया गया,जिसमें फतेहगंज ब्लॉक BEO राजीव श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिये चल रही योजनाओ व कार्यो के बारे मे जानकारी दी। न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों से शिक्षिका दूत प्रतिभागी एवमं अॉगनबाडी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग कर लाभार्थियों को जागरूक किया। साथ ही नन्हें- नन्हें बच्चों ने अपने गीत, मंचन,,कविता एवमं ऩाटिका .की प्रस्तुति देकर शिविर में आई महिलाओं को सन्देश देकर जागरूक किया । नारी सशक्तिकरण अभियान को विकास क्षेत्र स्तर पर चलाने का कार्य संगीता मित्तल, सविता हिरोलिया व सुडीपीओ इन्दिरा परिमाल द्वारा बहुत ही जोश व जज्बे के साथ किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुकेश शुक्ला, बीना नेगी, नरगिस परवीन, उज्मा जमाल,रिचा,अर्चना सिन्हा, पूजा तोमर, हर्ष गुप्ता, प्रेम कृष्ण पाल, प्रेम पाल, रमेश सागर, प्रमोद कुमार, आदि ने प्रतिभाग व सहयोग किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट
नारी सशक्तिकरण शिविर का किया गया आयोजन
