बरेली- मानव सेवा क्लब और लेखिका संघ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रामपुर गार्डन स्थित अग्रसेन पार्क में देश में हो रहे महिलाओं पर वीभत्स अत्याचार का कड़ा विरोध करने के लिये धरना और विरोध प्रदर्शन करने के लिये सैकड़ों महिलाएं और पुरूष इक्कट्ठा हुए। सभी ने महिला अत्याचार पर कड़ा कानून बनाने की मांग की। हैदराबाद की घटना पर कड़ा विरोध करते हुए दरिंदो को तुरंत फांसी देने की जोरदार वकालत की।लोगों का कहना था कि जितनी सुरक्षा हत्यारों की दी जा रही है उतनी सुरक्षा यदि नारियों को दी जाए तो यह दिन देखने को नहीं मिलेगा। फांसी दो फांसी दो हत्यारों को फांसी दो।।नारी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।। देश बड़ा शर्मिंदा है अत्याचारी जिंदा है।नारे लोगों ने लगाकर जोरदार प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन और धरना मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा के नेतृत्व में हुआ। धरने पर इन्द्रदेव त्रिवेदी, दीप्ति पांडेय, राज जौहरी, मीना अग्रवाल, अल्पना नारायण, निर्मला सिंह, लेखिका संघ की अध्यक्ष तलत शमसी, सिया सचदेव,नीलम सक्सेना, मीरा प्रियदर्शनी, छाया अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, मोना अग्रवाल, मधुरिमा सक्सेना, निर्भय सक्सेना, सुधीर कुमार चंदन, राकेश जौहरी, संजय सक्सेना, डी.डी.शर्मा, विजय बहादुर सक्सेना, प्रो.प्रमिला शर्मा, प्रो.एस. के. शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट