नाराज जनप्रतिनिधि अधिकारियों पर भड़के, पूछा-क्यों हो रही बिजली कटौती व फोन क्यो नही उठाते बिजली अधिकारी

बरेली। बिजली की अव्यवस्था से नाराज सांसद विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का रविवार को मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर के सभागार मे हुई बैठक मे उस वक्त पारा चढ़ गया जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने काम गिनाए। बिजली अधिकारियों पर भड़कते हुए जनप्रतिनिधियों ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा, इतनी कटौती क्यों हो रही है। जेई-एसडीओ व अभियंता जनप्रतिनिधियों के फोन नही उठाते है, पब्लिक परेशान है। पिछले साल से ट्रांसफार्मर लगवाने, उनकी क्षमता बढ़वाने, जर्जर तार बदलकर बंच केबल लगाने सहित कई अन्य कार्य कराए जा रहे है। करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके है लेकिन बिजली व्यवस्था में सुधार नही है। जब ऐसे सवाल पूछे गए तो अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं बना। जनप्रतिनिधियों ने सालभर में बिजली सुधार के लिए क्या-क्या कार्य कितनी लागत से कराए गए। इसकी विधानसभा वार जानकारी मांगी। इस पर चीफ इंजीनियर ने उपलब्ध कराने की हामी भरी। जनप्रतिनिधियों ने शहर से लेकर देहात तक हो रही बिजली कटौती पर नाराजगी जताई और सांसद, विधायकों ने लंबित पड़े कामों को जल्द पूरा कराकर आपूर्ति में सुधार करने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर के सभागार मे जनप्रतिनिधियों के साथ बिजली व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। अधिकारियों ने बिजली सुधार संबंधी काम को लेकर जनप्रतिनिधियों को बताया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार की तरफ से बिजली सुधार के लिए करोड़ों रुपये का बजट दिया गया। उसके बाद भी जनता को बिजली कटौती से राहत नही मिल रही है। सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य सहित कई जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। मेयर डॉ उमेश गौतम ने एक के बाद एक सवाल दागे तो अफसर इधर उधर देखने लगे। सभी कार्यों की विधानसभा वार सूची मांगी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि फॉल्ट लोकेटर मशीन का इस्तेमाल करें, उसे जल्द दुरुस्त कराएं। आंवला सांसद के प्रतिनिधि ने फरीदपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की हुई मौत पर उसके परिजनों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने का मामला उठाया। बहेड़ी विधायक ने बिजली कटौती पर सुधार करने की बात कही। बैठक में सांसद छत्रपाल गंगवार, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक श्याम बिहारी लाल, विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, विधायक अताउर रहमान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, आंवला सांसद के प्रतिनिधि नरेन्द्र, मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश, अधीक्षण अभियंता ज्ञानेन्द्र सिंह समेत अन्य अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *