नारकोटिक्स टीम का फतेहगंज पश्चिमी मे दूसरे दिन भी छापा, मची हलचल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे दिल्ली नारकोटिक्स टीम ने दूसरे दिन सोमवार को भी नेशनल हाइवे के बाईपास पर मौजूद एक ढाबा और कस्बा के एक तस्कर के घर मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर घेराबन्दी करने की कोशिश की लेकिन तस्कर टीम के हत्थे नहीं चढ़े। जिस कारण टीम को दूसरे दिन भी मायूस होकर बापस लौटना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली और नोएडा के बॉर्डर पर नारकोटिक्स और नोएडा पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। जिनमे एक कस्बा का ही है। गिरफ्तार तस्करो ने स्मैक की बड़ी खेप कस्बा निबासी एक स्मैक तस्कर और कस्बा के बायपास पर मौजूद ढाबा संचालक की बताई गयी है। जिसके चलते रविवार करीब दस बजे दिल्ली नारकोटिक्स और नोएडा पुलिस की सयुंक्त टीम ने गिरफ्तार स्मैक तस्करो की निशानदेही पर कस्बा पहुंचकर तस्करो के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की थी लेकिन सूचना लीक होने से दोनो तस्कर फरार हो गए थे। टीम ढाबा पर मौजूद कर्मचारियों और कस्बा के तस्कर के परिजनों को अगले चार दिनों में दिल्ली नारकोटिक्स कार्यालय पहुंचने का नोटिस देकर बापस जाने की बात कहकर लौट गयी लेकिन टीम की योजना थी की टीम बापसी की सूचना पर तस्कर जरूर घर आएंगे। इसलिए उन्होंने मुखबिर भी लगा दिए। सोमवार को मुखबिर ने तस्करो के अपने ठिकानों पर लौटने की सूचना टीम को दी। जिस पर सोमवार को टीम ने दोबारा छापामार कार्यवाही की तो ढाबा संचालक तस्कर ढाबा के पीछे गोपनीय रास्ते से फरार हो गया। जिस कारण टीम हाथ पैर मारकर बगैर तस्करो के ही बापस दिल्ली लौट गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *