शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में बीती रात नामकरण की दावत के दौरान उस वक्त खुशियां मातम में बदल गईं, जब दावत में न बुलाने से नाराज गांव के प्रधान ने बच्चे के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही रहने वाले अवनीश राठौर के घर उनके बेटे के नामकरण की दावत चल रही थी।ग्राम प्रधान को दावत नहीं दी गई थी इसी बात से नाराज प्रधान ने बच्चे के पिता को गोलियों से भून दिया। गोली चलते ही चीख-पुकार मच गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। गोली लगने के बाद परिजनों ने गोली मारने वाले ग्राम प्रधान को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस बुला ली। घटना से पूरे गाँव में मातम छा गया है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा