प्रयागराज।शंकरगढ़ की पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की।डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्र के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चालए जा रहे अभियान के तहत शंकरगढ़ थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय अपने पुलिस के साथ दबिश देकर थानाक्षेत्र शिवराजपुर चौराहे के पास से छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को पुलिस क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित द्वारा खुद की तहरीर पर खुद की पुत्री के साथ अभियुक्त दशरथ आदिवासी पुत्र श्याम सुंदर आदिवासी निवासी गुड़िया तालाब शंकरगढ़ द्वारा नौ वर्ष की लड़की से छेड़ाखानी की पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 व 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गयी।