शाहजहांपुर -उत्तर प्रदेश में नॉएडा बुलंदशहर उन्नाव की तर्ज पर शाहजहाँपुर में भी दिल को झकझोर देनें वाली घटना सामनें आई है। आपको बता दें कि जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओ की सुरक्षा के लिए बड़े बड़े दावे कर रही है वहीँ शाहजहांपुर में रेपिस्ट अपराधी लगातार महिलाओं और बच्चियों के साथ है। हैवानियत को अंजाम दे रहे है। ताज़ा मामला शाहजहांपुर के थाना खुटार का है जहाँ पर माँ बेटे और बहन ने नाबालिग लड़की को उसके फार्म हाउस के बाहर नशीला पदार्थ सुंघाकर एक सफेद मारुती वैन में डालकर ले गये जहाँ पर रेपिस्ट ने अपनें घर के एक कमरे में पीड़िता को कैद कर रात भर पीड़िता के साथ रेप किया और जब पीड़िता को सुबह होश आया तब पीड़िता जैसे तैसे अपनें घर पहुँची और उसनें अपनें परिजनों को आप बीती सुनाई जिस पर परिजनों ने खुटार थाने पहुँच कर 363/366/367/आई, पी, सी,व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है ।
रेप पीड़िता एवं उसके परिजनों का कहना है कि अगवा करनें में सहयोग करनें वाले रेप के आरोपी की माँ और उसकी बहन को गिरफ्तार किया जाये साथ ही उनका आरोप है कि पुलिस अभियुक्तों को बचानें का प्रयास कर रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट