बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के हिंदू संगठन के हंगामे के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को कार से जबरन ले जाने के आरोप मे तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें दो युवक दूसरे समुदाय के है। हिंदू संगठन ने लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा किया था। आरोप लगाया था कि पुलिस मामला रफा-दफा करने के लिए परिजनों पर दबाव बना रही है। वही अब लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी इंटर की छात्रा है। सोमवार की सुबह वह बेटी को उसके स्कूल छोड़कर आए थे। तभी आसपास के कुछ लोगों ने देखा कि स्विफ्ट डिजायर कार से तीन लोग उनकी लड़की का अपहरण करके ले जा रहे है। चश्मदीदों ने रोकने की कोशिश की तो वह भाग खड़े हुए लेकिन कोतवाली के पास रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को सुर्खा बानखाना निवासी इरशाद मुजाहिद व इरशाद और मिर्ची टोला बड़ा बाजार निवासी यश मिश्रा अपहरण करके ले जा रहे थे। उन्होंने आशंका जताई कि बेटी के साथ किसी अनहोनी को अंजाम देने की फिराक मे थे। फिलहाल पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल के लिए निकली एक नाबालिग को कुछ लोग कार से ले जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। युवकों को हिरासत मे लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले हिंदू संगठन के दुर्गेश कुमार गुप्ता ने कोतवाली जाकर आरोप लगाया था कि पुलिस कार्रवाई नहीं करने के लिए परिजनों पर दबाव बना रही है। पुलिस के साथ हिंदू संगठन के लोगों की जमकर नोकझोंक भी हुई थी। हिंदू संगठन के अमित राठौर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद युवती को युवकों के चंगुल से बचाया गया। आए दिन लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। लिहाजा पुलिस को मामला रफा-दफा करने के बजाए इसको गंभीरता से लेना चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव