बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जिले में भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। लोग घर से बाहर निकलने में घबरा रहे हैं। इसके बाद भी फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की नाबालिग घर से जेवर व नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित के भाई ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित लड़की के भाई ने बताया कि उसकी नाबालिग बहन को कस्बे का एक लड़का ले गया है। साथ ही उसकी बहन सोने के जेवर और बीस हजार नगदी भी ले गई है। लड़की के परिवार वालों को अनहोनी की आशंका जता रहे है। नाबालिग लड़की के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है और न ही लड़के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लड़के के परिवार के लोग बेखौफ होकर कस्बे में घूम रहे हैं। थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने बताया कि जो भी आरोप लगाए जा रहे है। वह निराधार है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव