शाहजहांपुर – शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात शौच के लिए घर से बाहर गई किशोरी से गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय बालिका मंगलवार देर रात घर से निकल कर शौच के लिए गई थी। आरोप है कि गांव के ही ब्रजेश के पुत्र छुट्टन ने उसको पकड़ लिया और दुष्कर्म किया। पीड़िता देर रात अपने घर लौटी तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई। परिजन सुबह पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल करवाया और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी।
अंकित कुमार शर्मा,शाहजहांपुर