देहरादून/सहसपुर- आम आदमी पार्टी द्वारा भाऊवाला के जीआरडी वर्ल्ड बोर्डिंग स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुये स्कूल की मान्यता रद्द करने की माँग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहसपुर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप दुबे ने कहा कि भाऊवाला स्थित आवासीय स्कूल में नाबालिग छात्रा के साथ घटित सामूहिक दुष्कर्म की घटना अत्यन्त ही शर्मनाक और देवभूमि उत्तराखंड व एजुकेशनल हब के नाम से देश भर में जाने जाने वाले देहरादून के नाम पर कलंक है। उन्होंने कहा कि जीआरडी बोर्डिंग स्कूल में घटित उक्त घटना को आम आदमी पार्टी ने बहुत गंभीरता से लिया है। सम्पूर्ण घटनाक्रम में साफ व सीधे तौर पर स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही व संदेहास्पद संलिप्तता उजागर हुई है। स्कूल प्रबंधन द्वारा हर कदम पर घटना को छुपाने-दबाने और आरोपियों को संरक्षण देने का प्रयास किया गया है। सम्पूर्ण प्रकरण में स्कूल के कर्मचारियों से लेकर निदेशक तक सभी की मूक सहमति पायी गयी है, जो दुखद व शर्मनाक है।
श्री दुबे ने कहा कि जाँच में यह बात सामने आ रही है कि स्पषटत: रूप से जीआरडी स्कूल प्रबंधन द्वारा पीड़ित नाबालिग छात्रा को भय दिखाकर, डरा-घमका कर घटना पर पर्दा डालने का कुत्सित प्रयास किया गया है जो कि दंडनीय अपराध है।
आम आदमी पार्टी खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार से माँग की है कि तत्काल प्रभाव से जीआरडी बोर्डिंग स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में अन्य सभी आवासीय निजी स्कूल भी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा में कोई कोताही ना करें।
प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश संगठन मंत्रीे उमा सिसौदिया, मध्यदून जिलाउपाध्यक्ष विपिन खन्ना, पछवादून जिलाउपाध्यक्ष मनोज चौधरी, सहसपुर विधानसभां अध्यक्ष गुलफाम अहमद, देहरादून महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती दीपा, भगवती देवी, राजकुमार शर्मा, विनोद बजाज, वीरेन्द्र पोखरियाल कमल राना, चन्द्रमोहन लूथरा, काफिल खान, पारस कुमार, सुरेश चुग, एम.एस.बिष्ट, धीरेन्द्र कुमार, दीपक जैन, विजय, अजीत चौधरीे, दिनेश राठौर, सोमप्रकाश शर्मा सहित अनेकों कार्यकर्तागण शामिल रहे।