मिर्ज़ापुर-अदलहाट थाना क्षेत्र के भुइली खास गाँव का मामला है।27 फरवरी की शाम को एक तेरह वर्षीय नाबालिक लड़की गाँव के ही एक व्यक्ति के यहां से दूध लेकर अपने घर जा रही थी कि वही पास में ही गाँव के दो व्यक्तियों जो बहुत दिनों से लड़की के निगाह गड़ा कर बैठे थे जैसे ही उस लड़की को आते देखा तो उन दोनों व्यक्तियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लड़की को जबरदस्ती घर मे उठा ले गए और उसके साथ जोर जबरजस्ती करने लगे तब लड़की ने किसी तरह अपने आपको छुड़ा कर भाग कर अपने घर आई और आप बीती अपने परिजनों को बताई जिस पर परिजनों के साथ लड़की ने अदलहाट थाने में तहरीर दिया दी ।जिस पर अदलहाट थानाध्यक्ष ने मामले में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गये है।
– मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट