नाबालिक लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कर विवाह कराने की परिवार ने लगाई गुहार

बरेली- नाबालिक लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कर विवाह कराने के संबंध में जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया से मिल कर लड़की के परिवार ने मदद की गुहार लगाई है।
इफरा आयु 16 वर्ष निवासी साले नगर थाना किला ज़िला बरेली की रहने वाली है।लड़की के परिवार ने आज जमात रज़ा ए मुस्तफा मुख्यालय दरगाह आला हजरत आकर जमात के उपाध्यक्ष सलमान हसन खान से मुलाकात कर बताया उसकी लड़की नाबालिक जिसकी जन्मतिथि 9/8/2007है इसके साक्षय उसके पास मौजूद थे लेकिन पुलिस द्वारा उन साक्षय को न मानते हुए फर्जी मेडिकल कराकर लड़की को बालिक साबित कर लड़के के हवाले कर दिया गया।
इसी संबंध में सलमान मियां ने परिवार को हर मुमकिन मदद के लिय आश्वासन दिया। इसी सम्बन्ध मे सलमान मिया ने मोइन खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला। मोइन खान ने पुन: विवेचना कराने की मांग के साथ बच्ची को उसके परिवार के सुप्रद कराने का आग्रह किया।
इसी संबंध में मोइन खान ने आगे कहा मांग यह है कि जो भी लोग इस तरह के,गैर कानूनी तरीके से विवाह व धर्म परिवर्तन करा रहे हैं इसमें पूर्व के भांति देखा गया है जिलाधिकारी कार्यालय में बिना सूचना दिये यह कार्य किये जा रहे है इस तरह की गंदी मानसिकता रखने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से ,शाहबुद्दीन रजवी असलम खान जुबैर नबी मौलाना आरिफ,अब्दुल कासिम सलमान खान मुहम्मद कमर राकी उददीन फरहत हुसैन जफर रज़ा हाफिज इश्तियाक इरशाद रज़ा शफीक रज़ा बिलाल रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *