आज़मगढ़- थाना अतरौलिया के एक गाँव मे एक नाबालिग बिना माँ की किशोरी ने अपने पिता व चाचा लोगों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। उसके अनुसार उसकी माँ 05 वर्ष पूर्व मर चुकी है और वह घर पर अकेली अपने पिता के साथ रहती है और उसके शराबी पिता द्वारा उस पर सम्बन्ध बनाने का दबाव डाला जा रहा है जिसका विरोध कर उसने पुलिस से सहायता मांगी थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ग्रामीण ने क्षेत्राधिकारी को तत्काल जांच के आदेश दिए थे साथ ही किशोरी को समाजसेवी संगठन की देख रेख में सौंपा था। मामले में लड़की ने अपने चाचा के ऊपर उसकी जमीन व घर कब्जा करने का आरोप भी लगाया । मामले की भनक लगते ही चाचा व पिता घर छोड़ कर फरार है। पीड़िता की शिकायत पर अतरौलिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे व पड़ोस वालो से पूछताछ की व शिकायत मिलने पर पिता व दो चाचा लोगों के खिलाफ मुकदमा पास्को ऐक्ट में दर्ज कर लिया है। लड़की के पिता 3 भाई है। तीनो पर मुकदमा दर्ज है। बात चीत में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि मौके पर जाँच की जा रही है। घटना सही मिलने पर उचित कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-राकेश वर्मा आजमगढ़