बरेली। पंजाब से उत्तराखंड के नानकमत्ता गुरुद्वारे दर्शन के लिए निकले पंजाब पुलिस के पूर्व एएसआई का छह बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अधेड़ को बंधक बनाकर उसके परिवार को वीडियो काल पर बात कराते हुए डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए। आसानी से रुपये मिलने से बदमाशों का लालच बढ़ गया। इसके बाद फिर तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस पर परिजनों ने शिकायत कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि वारदात मे शामिल चार अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। थाना कैंट प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम सुचेतगढ़ थाना सुल्तानपुर लोधी कपूरथला पंजाब निवासी बलविन्दर सिंह ने कैंट थाने मे अपने भाई दर्शन सिंह को फिरौती के लिए अगवा किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दर्शन सिंह पंजाब पुलिस मे एएसआई थे और कुछ दिन पहले वीआरएस ले लिया था। उनके बच्चे कनाडा समेत अन्य देशों मे रह रहे है। पूर्व एएसआई के अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज होते ही एसएसपी अनुराग आर्य ने कैट पुलिस और एसओजी टीम को तलाश मे लगाया। पुलिस के अनुसार पूर्व एएसआई दर्शन सिंह (55) 30 अगस्त को घर से नानकमत्ता गुरुद्वारा दर्शन के लिए निकले थे। बदमाशों ने बीच रास्ते से उनका अपहरण कर लिया और लाल फाटक कांधरपुर मे ले जाकर बंधक बना कर रखा था। बदमाशों ने दर्शन के परिजनों को फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती की मांग शुरू कर दी। डरे सहमे परिजनों ने बदमाशों के बताए गए बैंक खाते मे यूपीआई के जरिये 31 अगस्त को चार बार मे कुल डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अपहर्ता इसके बाद भी तीन लाख रुपये की और मांग करने लगे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस टीम ने आरोपी ग्राम बियोदा शेरगढ़ निवासी आकाश और वीरेन्द्र को गुरुवार को उमरसिया बभिया रास्ते पर पड़ने वाले डेलापीर हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहृत दर्शन सिंह को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार अपहरण करने मे ग्राम शेरगंज थाना बिनावर बदायूं निवासी देवाराम उर्फ सोनू, गांव कांधरपुर के राहुल, मनोज और अभिषेक उर्फ पुच्ची का नाम सामने आया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को मुकदमे मे नामजद करते हुए गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।।
बरेली से कपिल यादव