नाटक महाकुंभ शुरू:गुजरात के नाट्य दल अस्मिता कला मंच ने किया नाटक ‘असमंजस’ का मंचन

बरेली। रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के द्वारा थिएटर अड्डा में आयोजित 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के पहले दिन अहमदाबाद गुजरात के नाट्य दल अस्मिता कला मंच ने नाटक ‘असमंजस’ का मंचन किया।

लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट सभागार में प्रस्तुत नाटक में दिखाया गया कि हर्ष, शोक, खुशी, गम, पीड़ा, राहत, उत्साह, बेचैनी, राहत, रहस्य जैसे बहुत सारे रंगों से बनती है इंसानी जिंदगी। ये सारे रंग इंसान की ज़िंदगी मे इस कदर घुलमिल जाते है कि इंसान पूरी ज़िंदगी इस असमंजस में गुजारता है कि वो कौन से रंग के साथ चले।

ज़िन्दगी के उतार चढ़ावो के बीच भटकते इंसानो के जीवन के कैनवास को जीवंत लेखा जोखा है नाटक असमंजस। अस्मिता के कलाकारों ने इंसानी जीवन की सजीव तस्वीर नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की।

नाटक में मुख्य भूमिकाओं में प्रकाश जोशी, इशिता काले, साक्षी प्रजापति, अमित अकोलकर, हेमल शाह रहे। लेखन एवम निर्देशन युग मेहता का रहा।

मुख्य अथिति डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. अमित अग्रवाल, आशु अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र कुमार आज़ाद एवं अन्य सहयोगी अजय गौतम, शुभी शर्मा, शालिनी गुप्ता, सुशील सक्सेना, मोहित सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय रहे।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *