कैंट, बरेली। सदर बाजार स्थित मदारी की पुलिया पर मंगलवार को नाग पंचमी पर गुड़ियों का मेला लगा। सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार नाग पंचमी के दिन प्रत्येक वर्ष मदारी की पुलिया पर गुड़ियों का मेला आयोजित किया जाता है। बताया जाता है कि कैंट के बाल्मीकि समाज के परिवार राजस्थान के बांगड़ जिले के गोगामेड़ी स्थित जाहरवीर मंदिर की प्रतीकात्मक छड़ों, तथा रंग बिरंगे कपड़ों से गुड्ढे गुड़िया बनाकर घरों में पूजा करते हैं। इसके बाद वही प्रतीकात्मक मंदिर नाग पंचमी के दिन शाम को मेले में ले जाए जाते हैं। जिस पर मेले में आने जाने वाले लोग मन्नत मांग कर प्रसाद चढ़ाते हैं। मेला शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक जारी रहता है। मेले मे दर्जनों दुकानें लगाई गई। सदर बाजार निवासी टिन्नू भगत, संजय भगत, सुनील भगत व भांजा सुनील कुमार परंपरा को आगे बढ़ा रहे है। गंगापुर स्थित नागपंचमी ग्राउंड पर मंगलवार शाम नागपंचमी मेले का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल व मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा रहे। मुख्य आकर्षण मेले में मिलने वाली विभिन्न प्रकार की गुड़िया रहीं। जहां बच्चों के साथ महिलाओं ने छोटे बड़े झूलों का आनंद लिया। मेला अध्यक्ष रूप किशोर लोधी, पार्षद हरिशंकर लोधी, कैलाश बाबू लोधी, लालमन भोज, विनोद कुमार लोधी, काशीनाथ लोधी, निहाल लोधी, कांता सिंह, हरिशंकर लोधी, निरंजन, ललिता प्रसाद लोधी आदि उपस्थित रहे। रिठौरा। सावन के पवित्र माह में नाग देवता को दूध पिलाने के लिए नागपंचमी का पर्व मंगलवार को श्रृद्धाभाव से मनाया गया।।
बरेली से कपिल यादव