बहरिया/प्रयागराज- बहरिया थाना क्षेत्र के मीरकपुर में गुड़िया तालाब पर नागपंचमी के अवसर पर मंगलवार को लंबी कूद का आयोजन किया गया। ब्लाक स्तर पर इस लंबी कूद प्रतियोगिता में 30 लोगों ने भाग लिया । जिसमें प्रथम दिलीप कुमार पटेल द्वितीय धीरज यादव तृतीय गुंडा भारतीय रहे तीन विजेताओं को दोनइया स्थित रोबिल चैरिटेबल संस्था के मालिक डॉक्टर जे के पटेल के सौजन्य से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ में खुन्नू लाल प्रजापति वा गंगादीन गौतम ने भी लंबी कूद विजेताओं को पुरस्कृत किया। तत्पश्चात लंबी कूद होने के बाद मास्टर संतलाल भारतीय की नौटंकी का लोगों ने जमकर आनंद लिया। इस नौटंकी में एक से बढ़कर एक कलाकारो ने अपने हुनर को दिखाते हुए महफिल को सजाए रखा। आयोजक शिव भगवान प्रजापति के साथ-साथ मोहम्मद शकील बीडीसी, नरेश सरोज, संत लाल यादव ग्राम प्रधान , मो वहाब,धनीराम पटेल, लालजी पटेल, रामजी बिंद, राजेश कुमार गौतम, प्रेमचंद हरिजन, मुन्ना लाल विश्वकर्मा (मां वैष्णो फर्नीचर हाउस) संजय प्रजापति, जगदीश सरोज,चुन्नू लाल, हनुमान प्रसाद मौर्य, फूलचंद प्रजापति, भोला प्रजापति, रामकुमार प्रजापति, हरीश चंद्र प्रजापति, बच्चा लाल प्रजापति, अनिरुद्ध कुमार प्रजापति, शमशाद, गुलाब, मुख्तार अहमद, गुलाम सरवर, अंजीत विश्वकर्मा, वसीम बीडीसी, जितेंद्र बीडीसी, अनिल कुमार पटेल आदि लोग रहे इसी प्रकार रामगढ़ कोठरी व अभईपुर समेत ग्राम पंचायतों मे नागपंचमी का त्यौहार बडे़ धूमधाम से मनाया गया ।