बरेली। सोमवार को दो नागा साधुओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर ने काफी देर तक हंगामा किया। वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया। जिसकी वजह से वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। सोमवार की दोपहर कलेक्ट्रेट गेट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे दो नागा संन्यासियों को ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने रोककर अंदर जाने का कारण पूछा। सन्यासियों ने सिपाही और होमगार्ड के जवान को कुछ भी बताने से इंकार कर उनसे अभद्रता करने लगे। सिपाहियों ने उन्हें अंदर जाने से रोकने की कोशिश की तब गुस्साए नागा संन्यासियों ने हंगामा शुरू कर दिया। पहले एक सन्यासी निर्वस्त्र होकर इधर-उधर गालियां देता हुआ घूमता रहा। कुछ ही देर बाद उसके साथी ने भी हाथ मे दो पत्थर उठाकर उस सिपाही को ढूंढने लगा। जिसने उसे अंदर घुसने से रोकने की कोशिश की थी लेकिन सिपाही उनके रुख को देखकर मौके से निकल गया। गुस्साया सन्यासी हाथों मे पत्थर लेकर उसे तलाशता रहा। जब उसे लगा कि वह सिपाही को नही तलाश पाएगा तब उसने गेट के पास रखी कुर्सी पर दोनों पत्थर मार दिए। कुछ देर बाद ही एक होमगार्ड के जवान ने उन्हें समझाया तब दोनों सन्यासी कलेक्ट्रेट गेट से चले गए।।
बरेली से कपिल यादव