सहारनपुर- नागल कस्बे में स्थानीय बालविकास परियोजना के प्रांगण में बढेडी वालीबॉल क्लब के तत्वावधान में शिवम चौधरी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी रजनीश नौसरान,मा.अक्षय नौसरान नें फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को और निखरने का अवसर मिलता है और वें अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम हासिल करने में कामयाब हो जाते हैं। विशिष्ट अतिथि विनय नौसरान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील ग्रामीणों से की।
दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु 20 टीमों नें अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरिक्षक के पी सिंह व समाजसेवी प्रमिल चौधरी नगलीमेहनाज नें कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है, तथा खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है।
इस दौरान आचार्य कर्मवीर, अनुजकुमार मेहरवाल,भोला,विनोद आर्य,विक्रांत नौसरान, गौरव कुमार, अमित चौधरी, प्रीतम नौसरान, इन्जीनियर कुलदीप नौसरान,विकास चौधरी, अनमोल, मोहित,सन्जील नौसरान, राजवीर चौधरी, अनस प्रवेज, अहसनप्रवेज, बबलू, विनित चौधरी, सुनील शास्त्री,मा.राजेश कुमार, मुकेश कुमार, गौरव चौधरी, अजबसिंह, दिपांशु चौधरी, अविरल नौसरान, वैभव चौधरी, आदित्य, गर्वित चौधरी , हंस कुमार आदि उपस्थित रहे।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी