नागरिक एकता पार्टी के जिलाध्यक्ष बनने पर हुआ जोरदार स्वागत

आजमगढ़- नागरिक एकता पार्टी का नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पांडेय के बनने पर उनके कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री पांडेय गृहजनपद में पंहुचने पर उनके समर्थकों ने नगर के रेलवे स्टेशन तिराहा से उनके आवास तक जोरदार स्वागत कर उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया। जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद श्री पांडेय लखनऊ से चलकर सीधे गृह जनपद पहुंचे। स्वागत से अभिभूत जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहाकि राष्ट्रीय अध्यक्ष शमीम खान व प्रदेश अध्यक्ष कमल रजां ने मुझे जनपद का जिलाध्यक्ष बनाया है मैं उनका बहुत आभारी हूं। पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उस पर पूरा खरा उतरेन का प्रयास करूंगा। पार्टी का मुख्य उद्देश्य गरीबों की मदद करना व जनपद को विकास की दौड़ में आगे ले जाना। इसके लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम सभी लोग एक साथ होकर लड़ेंगे। श्री पांडेय ने आगे कहाकि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है, मंहगाई दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है। भाजपा सरकार जनता से किये गये वादों को पूरा नहीं की है और सरकार अपने वादों पर पूरी तरह से खोखला साबित हुई है। अब जनता 2019 के आम चुनाव में उसे उखाड़ फेंकने वाली है। जनता अब नागरिक एकता पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। स्वागत करने वालों में बबलू पांडेय, महेन्द्र कुमार, राजेन्द्र, अरूण कुमार, संजय कुमार, पप्पू खान, ताबिज, राहुल पांडेय, संजय गिरी, महेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, गब्बर, परपन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *