मऊ- मऊ जिले भर आज लगभग शाम 5 बजे नागरिकता संसोधन बिल के विरोध में मिर्जाहादीपुरा चौक पर लगभग 500 प्रदर्शनकारियों बिना किसी पूर्व सूचना,अनुमति के धरना पर बैठ गए, पुलिस द्वारा उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया जा रहा था परन्तु रास्ते से जा रही बसों में तोड़फोड़ करने लगे जिन्हें नियन्त्रित करने का प्रयास किया गया परन्तु वे और उग्र हो गये तथा प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए पुलिस के ऊपर पथराव शुरु कर दिये एवं भीड़ और बढती चली गयी तथा उग्र भीड़ ने मिर्जाहादीपुरा चौक पर खड़ी कुछ पत्रकार एव अन्य बाइकों में आग लगा दी। पुलिस द्वारा उचित बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। इसी दौरान थाना दक्षिणटोला पर खड़ी कुछ बाइकों में आग लगा दी, मौके पर फायर ब्रिगेड व आशू गैस का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर बितर किया गया, मौके की स्थिति देखते हुये जिलाधिकारी के आदेश पर नगर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है। मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में पुलिस चक्रमण कर रही है तथा स्थिति नियन्त्रण में है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय