बरेली। डायनामिक पीस रेस्क्यू मिशन इंटरनेशनल नाइजीरिया के प्रमुख प्रो.डॉ.जनरल एबोरिया उसिहोलो चार्ल्स (ग्लोबल कमांडेंट जनरल, फाउंडर) द्वारा धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख विश्व प्रसिद्ध सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय के द्वारा दो दशक से ऊपर विश्व शांति, सद्भाव एवम धार्मिक सौहार्द फैलाने व लगभग 4 दशक से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता की अलख जगाने वाले राजस्थान स्थित चिड़ावा के डॉ. शम्भू पवार को नेल्सन मंडेला पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।सम्मान मिलने से भारत का भी मान बढ़ा है। विदित हो कि वर्तमान समय मे जहां व्यक्ति स्वार्थ के वशीभूत होकर धर्म, सम्प्रदाय, जाति, क्षेत्रीयता, भाषावाद जैसे मुद्दों के आधार पर मानवता को विखंडित करने की गतिविधियों में संलिप्त होकर अपनी महिमा मंडन में व्यस्त है। वहीं मानवता के रक्षार्थ हम एक हैं की भावना को हृदय में लेकर सर्वधर्म सद्भाव की मशाल को प्रज्वलित करने वाले सौहार्द शिरोमणि डॉ.सौरभ पाण्डेय सबमें मालिक एक पवित्र बोध वाक्य के बल पर नई इबारत लिख रहे है और उनकी इस पवित्र परिकल्पना से विश्व के काफी लोग सराहना करते हुए अनुसरण कर रहे है। इसी क्रम में चिड़ावा राजस्थान में जन्मे धराधाम इंटरनेशनल के धरा गवर्नर एवम अंतरराष्ट्रीय पत्रकार डॉ. शम्भू पवार लगभग 37 वर्ष से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के माध्यम से पीड़ित मानवता, उत्साहवर्धन व नवांकुरों के प्रतिभा को जन जन में पहचाने का कार्य कर रहे है जो सराहनीय है। इसके पूर्व भी इन्हें दर्जनो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके है।।
बरेली से कपिल यादव