बरेली। सोमवार को थाना बिथरी चैनपुर मे एक 25 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पड़ा मिला था। मंगलवार को दूसरे दिन भी उसकी पहचान नही हो सकी। युवती की किसी ने गला दबाकर हत्या कर उसका शव चोकर के कट्टे मे लाकर बिथरी चैनपुर के नगरिया गोपालपुर मे गेहूं के खेत में फेंक दिया था। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। आपको बतातें चलें सोमवार को बिथरी चैनपुर के गांव नगरिया गोपालपुर मे उस समय हडकंप मच गया। गेहूं के खेत मे 25 साल की युवती का शव कट्टे मे मिला। बताया जा रहा है युवती की सुतली से गला घोटकर हत्या की गई है। पुलिस का दावा है कि वह युवती की पहचान कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लेगें। लेकिन मंगलवार को दूसरे दिन भी युवती के शव की पहचान नही हो सकी। तीस जनवरी को मिला सीबीगंज मे हाईवे किनारे युवती के शव की पहचान नही हो सकी। आपको बतातें चले इससे पहले तीस जनवरी सीबीगंज में हाईवे किनारे युवती का को शव चादर में लिपटा हुआ बरामद हुआ था। मौके पर फारेंसिक टीम और डांग स्कावड की टीम ने साक्ष्य जुटाए। लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। उस युवती की भी हत्या कर शव को परधौली गांव के पास हाईवे किनारे फेंक गया था। पुलिस ने उत्तराखंड समेत कई जगह युवती की पहचान कराने की कोशिश की थी। लेकिन शिनाख्त नही हो सकी थी। तीन महीने बाद फिर एक शव मिलने से पुलिस की मुश्किले बढ़ गई है।।
बरेली से कपिल यादव