नही थम रहा आक्रोश, विहिप ने पाकिस्तान का झंडा फूंका, कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बरेली। पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया। डीडीपुरम स्थित बलिदानी पंकज अरोरा चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देश के साथ खड़े होने का संकल्प लिया। इस दौरान आतंकवाद का पुतला और पाकिस्तान का झंडा जला कर आक्रोश जताया। विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र सोम ने कहा कि समस्त हिंदू समाज को अब यह बात समझनी होगी कि आतंकवादी एक निश्चित मजहब का ही होता है। इनका सिर्फ एक ही मिशन होता है, हिंदुओं के प्रति घृणा और नफरत, इसका उदाहरण हमने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में देखा है। इसीलिए हिंदू समाज को एकजुट होकर ऐसे देश विरोधी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। महानगर सहमंत्री संजय शुक्ला ने कहा कि हिंदुओं को आपस में एक दूसरे के संपर्क में रहना चाहिए। एक ही कॉलोनी मे आसपास रहते हुए भी हमारे पास एक दूसरे का मोबाइल नंबर तक नहीं होता। किसी संकट की स्थिति में कॉलोनी में हमारे साथ खड़ा होने वाला कोई नही होता। आपसी मेलजोल किसी भी समस्या से निपटने के लिए बहुत आवश्यक है। प्रांत प्रचार प्रमुख दिव्य चतुर्वेदी ने कहा कि आतंकवादियों को मारने के साथ प्रहार करना होगा। इस अवसर पर वनखंडीनाथ मंत्री के मुख्य महंत सुधीर नारायण महाराज, विकास सोमवंशी, तरुण कपूर, महानगर संयोजक बजरंग दल केवलानंद अलंकृत सक्सेना, गोविंद पटवा, सर्वेश यादव, राजीव शर्मा, नीरज चौरसिया, राजकुमार राजपूत, गिरीश पांडेय, कमलेश वर्मा, सुशील शर्मा आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *