आजमगढ़ – रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा गांव के पास मंगलवार की सुबह गोरखपुर से पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने शव की तलाश शुरू की। पांच घंटे बाद घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर शव बरामद हुआ। सुबह ही आसपास के लोग मौके पर जुट गये थे।
रौनापार थाना क्षेत्र के मसूरियापुर निवासी 15 वर्षीय निहाल सिंह पुत्र सुनील सिंह के घर पर दस जून को शादी है। सोमवार को मंदिर पर पूजा-पाठ चल रहा था। दोहपर करीब 11 बजे निहाल सिंह रिश्तेदारी में आये नंदन सिंह व एस सिंह के साथ बाइक से घाघरा नदी में नहाने चला गया। नदी में नहाते समय तीनो डूबने लगे। पास में मवेशी धो रहे एक व्यक्ति ने नंदन सिंह व एस सिंह को बचा लिया। निहाल सिंह नदी में डूब गया। स्थानीय गोताखोंरो ने शव को तलाश किया। देर शाम तक शव न मिलने पर एसडीएम सगड़ी राघवेन्द्र सिंह ने एनडीआरएफ से सहायता मांगी। मंगलवार की सुबह गोरखपुर से एनडीआरएफ की टीम रौनापार पहुंच गयी। पुलिस के साथ टीम घटना स्थल पर पहुंची। छह बजे नदी में उतर कर शव की तलाश शुरू कर दी। करीब पांच घंटे बाद शव बरामद हुआ। एनडीआरएफ टीम गोरखपुर से उपनिरीक्षक थोरात सुहास पोपट, मुख्य आरक्षी संचार देव, के बालाचंद्रन, हुकमचंद, रामजनक चौरसिया, उदय कुशवाहा, सोनू यादव शामिल रहे। इस अवसर पर एसडीएम सगड़ी राघवेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सगड़ी शीतला प्रसाद पांडेय, तहसीलदार अरविंद सिंह, थाना प्रभारी केके वर्मा, बिलरियागंज, महाराजगंज के थाना अध्यक्ष सहित आसपास गांव के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़