पिंडरा/वाराणसी-फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा में बहने वाली शारदा सहायक नहर में दो वर्षीय बच्ची की बहती हुई लाश रविवार को अपराह्न में मिली।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।
बताया जाता है कि जौनपुर की तरफ से आई उक्त नहर में साढ़े तीन बजे दिन में ग्रामीणों ने शव को बहते हुए देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची सूचना पर किसी तरह क्षत विक्षत शव को बाहर निकाला और मात्र एक धागा गले मे पहनी बच्ची के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।
इस बाबत इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त बच्ची का शव एक हफ्ते की लग रही है।संभवत नहर में नहाते समय डूब गई और बहते हुए यहाँ तक पहुच गयी।उसके शरीर पर कोई वस्त्र नही था केवल गले मे एक धागा मिला।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल
