चंदौली- खबर चन्दौली जनपद से जहा आज बारिश कम होने और नहर में सिल्ट जमा होने के कारन खेती के लिए पानी नहीं पहुंच पाने के कारण जहाँ एक तरफ किसान काफी परेशान है | वही दूसरी तरह किसान सीजन से कई माह पूर्व नहर की सफाई के लिए डीएम, SDM और सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाकर थक चुके किसानो के सब्र का बाँध टूट गया और किसानो ने खुद ही एक किलोमीटर लाभ नहर की सफाई कराने का निर्णय लिया | एक तरफ सरकार किसानों के आय बृद्धि के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। लेकिन कुछ अधिकारियों के लापरवाही के चलते किसानों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। सरकारी मशीनरी केंद्र की मोदी सरकार और यूपी के योगी सरकार के किसान के आय बढ़ाने के और उन्नत खेत के दावों पर पलीता लगाने में जुटी हुई है |चंदौली जनपद को धान का कटोरा कहा जाता है | जनपद हर साल यूपी में उन्नत किस्म के चावल उत्पादन में टॉप थ्री के जनपदों शुमार रहता है | लेकिन सरकारी महकमे के लापरवाही भरे रवैये के कारण जनपद के अधिकाँश क्षेत्रो में किसानो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है | ताज़ा मामला शहाबगंज विकास खण्ड के सेमरा गाँव का है | जहाँ लेप्ट कर्मनाशा नहर से निकली माईनर के सिल्ट की सफाई न होने से सिचाई का पानी अवरुद्ध हो गया है | जिसके चलते लगभग दो सौ एकड़ खेत में धान की रोपाई अभी तक नहीं हो पाई है । जबकि किसानो तहसील दिवस , किसान गोष्ठी , कृषि दिवस सहित जिलाधिकारी कार्यालय और उपजिलाधिकारी कार्यालय में गुहार लगाकर किसान निरास हो गए | यहाँ तक की किसानो ने इसके लिए धरना प्रदर्शन तक किया पर अधिकारियो कानों पर जूं तक नहीं रेंगी | प्रशासनिक रवैये के कारन किसानो में काफी आक्रोश उतपन्न हो गया | अतंतः किसानो ने खुद ही नहर की सफाई का फैसला किया | इसके लिए किसानो ने खुद ही चन्दा लगाकर फैसला किया | किसानो ने लगभग 25 हजार रूपये इकट्ठे किये और JCB से एक किलोमीटर लम्बे नहर में जमा सिल्ट की सफाई शुरू करा दी
किसान वहीं जब समस्या के बारे में मुख्य विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जितने भी नहर हैं उनकी सफ़ाई डी एम साहब के द्वारा अभियान चलाकर करवाया गया और एस डी एम साहब की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर किये गए काम की जाँच भी कराया गया। वहीं, सी डी ओ, ने कहा कि मेरी एक्सईन चंद्रप्रभा से मामले के बारे में बात हुई है। उन्होंने बताया है कि चंद्रप्रभा लेप्ट के नहरों की सफाई हो गई थी।अब क्या समस्या है जाँच कराकर दिखवाते है।अगर सफ़ाई नहीं हुईं होगी तो मनरेगा के तहत तुरंत नहर की सफाई कराई जाएगी।
रंधा सिंह चन्दौली