नसरीन बेगम ग्राम प्रधान संगठन की बरेली जिलाध्यक्ष मनोनीत

बरेली। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने भड़सर की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नसरीन बेगम को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनको जिम्मेदारी देते हुए एक माह मे जिला कमेटी व ब्लॉक कमेटी गठन करने के दिशा निर्देश दिए है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को संगठन के प्रदेश महासचिव अजीत कुमार सिंह ने फोन पर बधाई दी। इसी के साथ ग्राम प्रधानों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही बरेली के जिलाध्यक्ष पति मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे ने अपने पूरे गांव को सैनिटाइजर कराया। इसके साथ ही मलेरिया की दवाइयों का भी छिड़काव करवाया और अपने ग्राम पंचायत के सभी लोगों जागरूक किया। नसरीन बेगम के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर गुलशन जहां, मोहम्मद युसूफ, किरन पटेल, संतोष पटेल, देवेन्द्र कुमार, मोहम्मद हनीफ उर्फ़ गप्पू भाई, इल्यास सिद्दीकी, अनीस अहमद, फिरोज अहमद, यूनुस तौफीक अंसारी आदि ने बधाई दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *