फतेहपुर- फतेहपुर जनपद के अंतर्गत बिंदकी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्तर प्रदेश सरकार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत नसबंदी को अधिक से अधिक बढ़ावा देने हेतु सारथी वाहनों का आज भारतीय जनता पार्टी से जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने फीता काटकर रवाना किया । इस मौके पर श्री पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार विकास के कार्य करा रही हैं परिवार नियोजन के तहत छोटा परिवार सुखी परिवार का संदेश देते हुए जागरूक करने का काम कर रही है, इसी कार्यक्रम को प्रचार प्रसार में बढ़ावा देने हेतु सारथी वाहन को क्षेत्र में भेजा जा रहा है जिसमें निश्चित रूप से लोग जागरूक होंगे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यह वाहन प्रतिदिन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर घूमेंगे, जो परिवार नियोजन के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सारथी वाहन नसबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगा। उन्होंने कहा कि बुधवार को बना सारथी वाहन ई रिक्शा बिंदकी कस्बा, सेलावन व नरैचा सहित कई गांव में घूमेगा।
आरबी निषाद फतेहपुर