बठिंडा/पंजाब- बठिंडा के विवेक आश्रम के संचालक देव दास जी ने हमारे चैनल के साथ विशेष बातचीत की उन्होंने कहा कि आजकल के नौजवान नशे के कारण अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं क्योंकि आजकल जो नौजवान नशा करते हैं वह मेडिकल नशा है जिसका कोई भी इलाज भी नहीं है और उन्होंने कहा कि नशे के कारण इंसान खुद अपनी जिंदगी को बर्बाद कर लेता है वही उसके बच्चों को धरवाली को दूसरों के सामने भीख मांगकर गुजारा करना पड़ता है उन्होंने कहा कि अगर हमने नशा करना है तो परमात्मा के नाम का किया जाए क्योंकि नानक नाम चढ़दी कला और नाम का नशा है परमात्मा के नाम का नशा है कभी भी नहीं उतरता उन्होंने कहा कि अगर हम नाम के सिमरन का नशा करें तो इससे हमारा परिवार देश समाज खुशहाल होगा उन्होंने नौजवानों को अपील करते हुए कहा कि वह नशे की दलदल से निकलकर अपने परिवार को खुशहाल बनाएं और समाज को खुशहाल बनाएं देश को खुशहाल वनाए जो कि हम सबका एक फर्ज है क्योंकि परमात्मा ने हमें यह जीवन अनमोल दिया है जिसकी कोई भी कीमत नहीं है पर नौजवान किसी न किसी समस्या के कारण नशे करके अपनी जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं जो कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा कि नशा किसी भी समस्या का हल नहीं है।
-बठिंडा से अशवनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट