बरेली । ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय, चौपला रोड सेवाकेंद्र पर आज युवाओं के लिए नशा मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था से जुड़े डॉ. सुरेश कुमार शाह, डॉ. अतुल कुमार वर्मा, क्षेत्रीय संचालिका पार्वती दीदी, नीता दीदी एवं रजनी दीदी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीता बहन ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी शक्ति व ऊर्जा को समाज और राष्ट्र के उत्थान में लगाना चाहिए। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशामुक्त जीवन का महत्व बताया।
इस अवसर पर संस्था की प्रियंका बहन , लक्ष्मी बहन, रजनी बहन एवं जया बहन ने युवाओं से सामूहिक प्रतिज्ञा कराई कि वे अब से बीड़ी, सिगरेट, शराब व तंबाकू जैसे किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे। सभी युवाओं ने स्वास्थ्य, शिक्षा और अच्छे संस्कारों को अपनाने का संकल्प लिया।
क्षेत्रीय संचालिका पार्वती दीदी ने युवाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि नशामुक्त युवा ही परिवार और समाज को खुशहाल बना सकते हैं।
कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया और संस्थान की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया।
ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली में भी “नशा मुक्त भारत” अभियान के अन्तर्गत विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा विषय पर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षक गणों के बीच चार दिन पहले कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें सभी ने मिलकर नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त युवा, नशा मुक्त बरेली के लिए प्रतिज्ञाएं की ।
– बरेली से तकी रज़ा