नशे के खिलाफ उत्कृष्ट कार्य करने पर शामली कप्तान ने युवक को अपने वेतन से दिया 20 हजार का चेक

शामली- शामली पुलिस नशे के ख़िलाफ़ मुहिम के तहत शामली पुलिस कप्तान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जलालाबाद के हरिनगर निवासी 21 वर्षीय युवक विजय कुमार को अपने वेतन से प्रदान किया रू. 20 000 का चेक।जिसका आसपास की जनता में बेहद सकारात्मक संदेश गया।जलालाबाद वासियों ने एक स्वर में नशे के ख़िलाफ़ युद्ध जारी रखने की दोहराई प्रतिबद्धता।

आज सम्पूर्ण समाधान दिवस (ऊन तहसील) में तमाम फरियादियों की शिकायत सुनकर शामली वापस लौटते वक़्त पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जलालाबाद पुलिस चौकी के पास हरिनगर मुहल्ले में स्थित जागरूक युवक विजय कुमार की छोटी सी दूकान के सामने अपनी कार रुकवाई। वहाँ कुछ देर बैठे; नशे के ख़िलाफ़ मुहिम के बारे में हाल चाल लेने के बाद अपनी चेकबुक मँगवाकर ₹ 20 000/- का चेक काट कर दिया। साथ ही कहा कि “अगर विजय के छोटे छोटे प्रयासों से एक भी युवा नशे की गिरफ़्त से छूट जाता है, या नशे की लत में नहीं पड़ता तो भी मैं अपनी इस पहल को सफल समझूँगा।

उल्लेखनीय है कि शामली पुलिस लगातार जनसहयोग से नशे के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है और पूरे जनपद से 250 वालण्टियर्स सेलेक्ट हो रहे हैं; इनमें से आधे जागरूकता फैलाने का काम करेंगे तो शेष आधे शराब बेचने वालों के बारे में सूचना उपलब्ध करायेंगे।

– सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *